कुछ साल पहले नए फोन के साथ बॉक्स में चार्जर मिलना बंद हुआ और अब USB केबल की बारी है. मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों ने नए फोन के साथ USB केबल देना बंद कर दिया है. इसके पीछे वो बढ़ते ई-वेस्ट और लागत को कम रखने जैसी वजहें बता रही हैं. इसका मतलब यह होगा कि अब ग्राहकों को USB केबल के लिए अतिरिक्त पैसा देना होगा और उन्हें अच्छी क्वालिटी वाली केबल लेनी होगी ताकि ये लंबे समय तक चल सके. 

Continues below advertisement

इस कंपनी ने कर दी शुरुआत

नए फोन के बॉक्स से USB केबल हटाने की शुरुआत सोनी ने की है. कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Sony Xperia 10 VII के साथ बॉक्स में चार्जिंग केबल नहीं दे रही है. इस फोन के बॉक्स में न तो चार्जर आएगा और न ही चार्जिंग केबल. सोनी भले ही स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़ा नाम नहीं है, लेकिन इसने ट्रेंड शुरू कर दिया है और जल्द ही दूसरी कंपनियां भी ऐसे कदम उठा सकते हैं. सोनी की तरह ऐप्पल भी अपने नए एयरपॉड्स के साथ केबल देना बंद कर चुकी है. 

Continues below advertisement

इन कारणों से बॉक्स में नहीं दिए जा रहे चार्जर और केबल

स्मार्टफोन कंपनियां इसके पीछे पहला कारण पर्यावरण को होने वाला नुकसान बताती है. दरअसल, अधिकतर ग्राहकों के पास एक से अधिक USB-C केबल होती हैं. ऐसे में उन्हें नई केबल की जरूरत नहीं होती. इस तरह एक्स्ट्रा केबल से ई-वेस्ट बढ़ने का खतरा कम हो जाता है. चार्जर और केबल न होने के कारण फोन के बॉक्स भी छोटे होते हैं और एक साथ अधिक बॉक्स ट्रांसपोर्ट किए जा सकते हैं. इससे ट्रांसपोर्ट के दौरान होने वाला प्रदूषण भी कम होता है. 

दूसरा कारण लागत से संबंधित है. USB केबल न देने से कंपनियों को भारी फायदा होता है. उन्हें इसकी लागत नहीं देनी पड़ती. साथ ही ग्राहक भी लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए अलग से ऑरिजनल केबल खरीदते हैं. इस पर कंपनियों के अधिक फायदा होता है. बता दें कि ऐप्पल ने सबसे पहले चार्जर देना बंद किया था और अब कई कंपनियां नए फोन के साथ चार्जर देना बंद कर चुकी हैं.

ये भी पढे़ें-

अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे WhatsApp स्टेटस, जानें क्या है तरीका