इस कोरोना काल में लोग अपनी और अपने परिवार की सेफ्टी को लेकर काफी चिंतित हैं, अपने घर और ऑफिस को लोग साफ़- सुथरा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन घर में कुछ ऐसे वायरस और कीटाणु मौजूद जो अच्छी सफाई के बावजूद भी नहीं जाते, ऐसे में एयर प्यूरीफायर सबसे बेस्ट साबित होते हैं जोकि हवा में मौजूदा वायरस और कीटाणुओं को हटाने और मिटाने में खास योगदान देते हैं. टेक्नोलॉजी कंपनी एसर (Acer) ने भारत में अपना नया एसरप्योर कूल (Acer Pure Cool) प्यूरीफायर को पेश किया है. यह एक 2-इन-1 एयर सर्कुलेटर और प्यूरीफायर है, जो हवा को शुद्ध करने के लिए एक 3-इन-1 एचईपीए (हेपा) फिल्टर का इस्तेमाल करता है. Acer Pure Cool एक स्मार्ट सेंसर है, जो इसके ऑपरेशन मोड को ऑटोमैटिक तरीके से एडजस्ट करता है और यूजर्स को सोते समय भी साफ हवा देता है. यह प्यूरीफायक प्रदूषक, एलर्जन्स और हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से फिल्टर करने में सक्षम है.


3 मिनट में करता एयर सर्कुलेशन
Acer Pure Cool में प्यूरीफिकेशन और एयर सर्कुलेशन फैन एक ही डिवाइस में मौजूद है. यह प्यूरीफायर हवा की अशुद्धियों को फिल्टर करके और फिर सर्कुलेटर शुद्ध हवा को 16 मीटर तक फैला देता है. इसके अलावा यह सिर्फ तीन मिनट में 27 वर्गमीटर के कमरे में पूरा एयर सर्कुलेशन करता है. खास बात यह है कि इसके एयर सर्कुलेटर और एयर प्यूरीफायर फंक्शंस को अलग-अलग या एक साथ इस्तेमाल लाया जा सकता है. 


फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-बिल्ट LED टच पैनल और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं, कंपनी के मुताबिक एचईपीए फिल्टर 99.97 फीसदी सस्पेंडेड पार्टिकल्स को हटा देता है. Acer Pure Cool सर्कुलेटर एवं प्यूरीफायर हवा को शुद्ध करने के लिए 3-इन-1 एचईपीए 13 फिल्टर का इस्तेमाल करता है. इस पर 1/2/4/8 घंटे का टाइमर मोड्स दिए गए हैं यह हानिकारक गैसों को भी हवा से अलग करता है और हटाता है. इसका परीक्षण थर्ड-पार्टी लेबोरेटरीज द्वारा हुआ है और इसका Ag+ सिल्वर कोटेड फिल्टर प्रभावी ढंग से हवा में मौजूद बैक्टीरिया को फिल्टर करता है और यह H1 N1 वायरस की गतिविधि के विरूद्ध भी प्रभावी है.  


इतनी है कीमत
यह वास्तविक-समय में इनडोर एयर क्वालिटी को ऑटोमैटिक तरीके से माप लेता है. यह तीन LED इंडीकेटर लाइट्स के माध्यम जरिये हवा की गुणवत्ता का बदलाव दिखाता है और प्यूरीफायर के ऑपरेशन मोड को स्मार्ट तरीके से एडजस्ट करता है, ताकि पूरे कमरे में हवा की शुद्धि सही तरीके से हो. यह निगेटिव आयन भी छोड़ता है, जिससे हवा की हानिकारक गैसों को निकालने में मदद मिलती है, जैसे फॉर्मेल्डिहाइड और यह धूल (PM 2.5) जैसे ठोस पार्टिकल्स को पकड़ लेता है, ताकि कमरे में हवा की क्वालिटी  बेहतर रहे. AcerPure Cool की कीमत 12,999 रुपये है आप इसे कंपनी की वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी और एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है. अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए एक बेस्ट एयर प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे हैं तो AcerPure Cool एयर प्यूरीफायर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.  


Philips Air Purifier से होगा मुकाबला
Acer Pure Cool Purifier का मुकाबला Philips के  Air Purifier के साथ होगा. ये कमरे की हवा को सिर्फ 10 मिनट में क्लीन कर देता है. ये प्रोफेशनल ग्रेड सेंसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे यह हवा की क्वालिटी का पता लगाकर 99.97% तक पोलुटेंट्स और दूसरे छोटे पार्टिकल्स को हटा देता है. साथ ही साथ ये एलर्जी पैदा करने वाले पोलेन और घरेलू डस्ट को यह 99.99% तक और वायरस-बैक्टीरिया को 99.9% तक खत्म कर देता है.


ये भी पढ़ें


पावरफुल साउंड और फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं Mivi Collar Flash नैकबैंड, जानें क्या है कीमत


Smartphones Under 15000: अगर 15 हजार के बजट में लेना चाहते हैं बढ़िया समार्टफोन तो ये हैं लेटेस्ट ऑप्शंस