आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हम कॉल, मैसेज, इंटरनेट से लेकर बैंकिंग और शॉपिंग तक हर काम मोबाइल से करते हैं. ऐसे में लोग अक्सर एक गलती कर बैठते हैं जो जानलेवा भी साबित हो सकती है-फोन के कवर में नोट और एटीएम/क्रेडिट कार्ड रखना.

अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो सतर्क हो जाइए! एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल कवर में पैसे और कार्ड रखना खतरनाक साबित हो सकता है. ये आदत फोन के ओवरहीट होने, आग लगने और यहां तक कि विस्फोट का कारण भी बन सकती है.

जानिए कैसे होता है खतरा

  1. ओवरहीटिंग का खतरा
    जब फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाता है या चार्जिंग के दौरान उसे लगातार ऑपरेट किया जाता है, तो वह गर्म हो जाता है. अगर मोबाइल कवर में नोट या कार्ड रखे हों, तो वे फोन की गर्मी को बाहर निकलने से रोकते हैं. इससे हीट अंदर फंस जाती है और बैटरी फटने या आग लगने की संभावना बढ़ जाती है.

  2. मैग्नेटिक फील्ड का असर
    स्मार्टफोन में कई इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसी टेक्नोलॉजी होती है जो मैग्नेटिक फील्ड पैदा करती है. यह फील्ड आपके कार्ड्स के मैग्नेटिक स्ट्राइप को डैमेज कर सकती है, जिससे कार्ड बेकार हो सकता है.

  3. करेंसी नोट्स भी नहीं हैं सुरक्षित
    नोट्स पर कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो गर्मी को सोख सकते हैं लेकिन बाहर नहीं निकलने देते. इससे फोन का तापमान और बढ़ जाता है, जो ब्लास्ट का कारण बन सकता है.

  4. लोकल या नकली कवर से खतरा और बढ़ता है
    बहुत से लोग सस्ते या नकली मोबाइल कवर इस्तेमाल करते हैं जो गर्मी को बाहर निकलने नहीं देते. इससे बैटरी और प्रोसेसर पर दबाव बढ़ता है, और हादसे का खतरा बढ़ जाता है.

क्या है समाधान?

विशेषज्ञों की सलाह है कि फोन कवर के अंदर कुछ भी न रखें. पैसे, कार्ड या दस्तावेज़ रखने के लिए अलग वॉलेट या कार्ड होल्डर का इस्तेमाल करें. यह आदत न सिर्फ आपके फोन को सुरक्षित रखेगी, बल्कि आपकी जान भी बचा सकती है.