5G Technology in Flights : फ्लाइट में यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों को अक्सर अपने मोबाइल फोन स्वीच ऑफ करने या फिर Flight/Airplane Mode में रखने को कहा जाता है. मगर अब आने वाले कुछ दिनों में आपको ऐसा करने को नहीं कहा जाएगा क्योंकि यह संभव हो पाएगा की यात्री हवाई यात्रा के दौरान अपना मोबाइल फोन यूज कर सकेंगे. पिछले कई सालों से फ्लाइट्स में इंटरनेट एक्सेस को लेकर काफी चर्चा चल रही थी जिसको लेकर अगले साल से यह संभव हो पाएगा कि जब हवाई यात्रा करने वाले यात्री सुपर फास्ट स्पीड से 5G इंटरनेट एक्सेस कर सकेंगे. आइए इस खबर को डिटेल में जानते हैं.


फ्लाइट्स में 5G तकनीक की अनुमति


खबरों के मुताबिक यूरोपियन यूनियन ने फ्लाइट्स में 5G टेक्नोलॉजी इंस्टॉल करने की परमिशन दे दी है जिसके तहत अब एसोसिएटेड स्टेट्स की एयरलाइन्स कंपनियां अपने एयरक्राफ्ट में 5G इक्वीपमेंट्स इंस्टॉल कर पाएंगी. ऐसा करने के बाद हवाई यात्री फ्लाइट्स में भी अपने मोबाइल फोन को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकेंगे. इस सुविधा को लेकर यूरोपीय यूनियन ने काफी जोर दिया है जिसके लिए अगले साल 30 जून 2023 की डेडलाइन भी रखी गई है. इस दौरान यात्रियों को इंटरनेट से जोड़ने हेतु एयरलाइन्स ऑपरेटर्स को अपने एयरक्राफ्ट में 5G इक्विपमेंट्स लगाना होगा.


यूरोपियन यूनियन ने साल 2008 में एयरक्राफ्ट के लिए कुछ फ्रिक्वेंसी बैंड्स को रिजर्व करके रखा था. इन्हीं फ्रिक्वेंसी बैंड्स से कुछ सर्विसेज और इंटरनेट एक्सेस के लिए परमिशन मिली थी.  फिलहाल इस सर्विस के लिए यात्रियों को स्लो इंटरनेट मिल पाता था और ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे. यही कारण है कि यात्री अपने मोबाइल फोन को एयरप्लेन मोड में डाल लेते थे. अब सेवा को अपग्रेड करने की बात चली है और यूरोपीय यूनियन ने नए नियम पास किए हैं जिसमें यूरोपियन यूनियन के मेंबर स्टेट को 30 जून साल 2023 तक प्लेन में 5G फ्रीक्वेंसी बैंड अवेलेबल कराने की डेडलाइन दी गई है.


इंटरनेट स्पीड होगी 100Mbps


यूरोपीय यूनियन ने गए नियम पास किए हैं जिसमें यह कहा गया है कि हवाई यात्रियों को यात्रा के बीच में फोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी. यात्रियों को अपने मोबाइल फोन में अब इंटरनेट के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. साथ ही हवाई यात्री अब यात्रा के दौरान अपने पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक और मूवी का भी आनंद ले पाएंगे. EU ने कहा है कि नया सिस्टम विकसित होने के बाद यात्री फ्लाइट्स में 100Mbps की स्पीड के 5G इंटरनेट यूज करने में सक्षम होंगे.


यह भी पढ़ें-


Amazon का Netflix से मुकाबला, भारत में जल्द लॉन्च होगा अमेजन का प्राइम गेमिंग प्लेटफॉर्म