5G Speed Test : भारत में 1 अक्तूबर से 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है. काफी यूजर्स 5जी नेटवर्क के लॉन्च होने की प्रतीक्षा में थे. यदि आप भी उन्हीं में से एक है जो 5जी नेटवर्क का इंतजार कर रहे हैं, तो जान लें कि आपको 5जी स्पीड महंगी पड़ सकती है. दरअसल 5G नेटवर्क की स्पीड (5G Speed) इतनी ज्यादा है कि कुछ सेकेंडों में ही आपके दिन भर का इंटरनेट डेटा खत्म हो जाएगा. 5जी इंटरनेट डेटा यूज करना तो अलग बात है, अगर आप केवल 5G की स्पीड ही टेस्ट कर रहे हैं तो ऐसा करना भी आपको यह भारी पड़ सकता है. कई यूजर्स ने इस बात की शिकायत की है और कम्पनी से डेटा वापस देने की मांग भी की है. आइए जानते हैं पूरा मुद्दा..
5जी स्पीड से हुआ पूरे दिन का डेटा खत्म
5जी नेटवर्क लॉन्च होने के साथ यूजर्स ने 5G नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड को जांचने के लिए स्पीड टेस्ट (Speed Test) करना शुरू कर दिया है. इस स्पीड टेस्ट में यूजर्स ने कुछ ही देर में अपना आधे से ज्यादा इंटरनेट डेटा गवा दिया और यूजर्स को स्पीड टेस्ट काफी महंगा पड़ गया है. दरअसल 5G नेटवर्क में 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) होती है मगर इस समय भारत में यह स्पीड केवल 500Mbps से 600Mbps तक ही देखी गई है. यदि आपका इंटरनेट डेटा पैक प्रतिदिन 1.5 GB वाला प्लान है तो आप ये जान लें कि आपका डेटा कुछ ही सेकंड्स में खत्म हो सकता है.
डेटा खत्म होने का कारण
डेटा खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं, एक उदाहरण के तौर पर, आप यूट्यूब (Youtube) पर ऑटो क्वालिटी (Auto Quality) पर वीडियो प्ले (Play) करते हैं. अब इससे होता यह है कि यूट्यूब यूजर की इंटरनेट स्पीड (Internet Speed) के अकॉर्डिंग वीडियो क्वॉलिटी (Video Quality) को कम या ज्यादा करता है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपकी इंटरनेट स्पीड धीमी (Slow) है तो यूट्यूब आपको कम क्वॉलिटी में वीडियो प्ले करेगा और अगर आपकी इंटरनेट स्पीड तेज है तो यूट्यूब आपको हाई क्वॉलिटी (High Quality) में वीडियो दिखाएगा. जैसा कि आपको पता ही है कि 5G इंटरनेट की स्पीट काफी तेज होती है तो ऐसे में यूट्यूब हाई क्वॉलिटी वाली वीडियो प्ले करेगा, जिससे आपका कई गुना ज्यादा डेटा खर्च होगा और जल्दी ही खत्म हो जाएगा. इस तरह सभी ऐप्स, सोशल मीडिया और अन्य किसी भी चीज में डेटा इस्तेमाल करने के दौरान होता है.
यह भी पढ़ें-