Feature Phone Price: फीचर फोन लेना है, लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा लेना है क्या फीचर हैं. तो हम आपको यहां 4G फीचर फोन्स की जानकारी दे रहे हैं. हम यहां आपको बता रहे हैं कि मार्केट में 4जी फीचर फोन में क्या क्या ऑप्शन आपके लिए उपलब्ध हैं. चलिए जानते हैं.


Nokia 110 4G: सबसे पहले नोकिया की बात करते हैं नोकिया 110 एक 4जी फोन है. इसमें 128MB की रैम और 48MB की रोम दी गई है. इस फोन में 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं इसके रियर में 0.8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर बैकअप देने के लिए इसमें 1020mAH की बैटरी दी गई है. अमेजन पर इस फोन की कीमत 2899 रुपये है. इसे एक्वा, ब्लैक और यलो कलर में खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Jio Offer: एक दिन बाद बदल गए जियो के 1 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फायदे, जानिए अब क्या मिल रहा


Itel Magic2 4G: आईटेल मेजिक2 4जी आईटेल का एक फीचर 4जी फोन है. इसमें 64MB की रैम और 128MB की रोम दी गई है. जिसे मैमोरी कार्ड से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं इसके रियर में 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर बैकअप देने के लिए इसमें 1900mAH की बैटरी दी गई है. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 2358 रुपये है. इसे ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Xiaomi mi fan Sale 2021: एमआई फैन सेल शुरू, स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप सस्ते में खरीदने का मौका


Nokia 225 4G: नोकिया 225 4जी नोकिया का एक फीचर 4जी फोन है. इसमें 128MB की रैम और 64MB की रोम दी गई है. जिसे मैमोरी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं इसके रियर में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर बैकअप देने के लिए इसमें 1150mAH की बैटरी दी गई है. अमेजन पर इस फोन की कीमत 3589 रुपये है. इसे ब्लैक, ब्लू और कॉपर कलर में खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Samsung Price Cut: सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में 27858 रुपये की कटौती, साथ में ये ऑफर


Jio Phone: जियो फीचर फोन जियो का सबसे सस्ता फोन है. इस फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. वहीं इसके रियर में कैमरा दिया गया है. फोन को पावर बैकअप देने के लिए इसमें 1500mAH की बैटरी दी गई है. जियो की वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 1499 रुपये है. इसे ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है. सबसे खास बात कि इस फोन के साथ 1 साल की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है. साथ ही एक साल के लिए 24जीबी डेटा भी दिया जा रहा है.