व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग साइट है. व्हाट्सऐप ने लोगों की लाइफ को काफी आसान बना दिया है. व्हाट्सऐप पर चैट करना फोटो या वीडियो कॉल करना बहुत आसान है. इसके अलावा व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए फीचर्स लेकर आता रहता है. आज हम आपको व्हाट्सऐप की कुछ ऐसी जरूरी ट्रिक बता रहे हैं जिसके बाद चैट करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा. आइये जानते हैं ऐसे खास फीचर्स के बारे में.


जरूरी मैसेज को कैसे देखें- अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा डेली हजारों मैसेद हमारे पास आते हैं ऐसे में कई बार चैट में से जरूरी मैसेज हमें नहीं मिल पाते. इसके लिए हमें काफी देर तक चैट को स्क्रोल करना पड़ता है हालांकि अब व्हाट्सऐप पर एक खास फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने जरूरी मैसेज को आसानी से सर्च कर सकते हैं. व्हाट्सऐप में आप जरूरी मैसेज को स्टार के चिन्हें से मार्क कर सकते हैं. इसके बाद आप व्हाट्सऐप में राइट साइड में बने तीन डॉट्प पर क्लिक करें. यहां स्टार्ड मैसेज पर क्लिक करते ही आपको अपने स्टार मार्क किए हुए मैसेज आसानी से मिल जाएंगे.


5MB से बड़ी फाइल को कैसे डिलीट करें- व्हाट्सऐप पर कई बार 5 एमबी से बड़ी फाइल आ जाती हैं. जिसकी वजह से हमारे फोन में स्टोरेज की कमी हो जाती है और फोन हैंग करने लगता है. इसलिए आपको ऐसी फाइल्स को डिलीट कर देना चाहिए. आप व्हाट्सऐप की 5 एमबी से बड़ी फाइल्स को डिलीट करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं. अब स्टोरेज एंड डेटा पर क्लिक करें. यहां मैनेज स्टोरेज पर जाकर लार्ज देन 5 एम फाइल्स पर क्लिक करें. अब सभी बड़ी फाइल्स को डिलीट कर दें. इससे आपके फोन में स्पेस खाली हो जाएगा.


व्हाट्सएप वेब मैसेज को बिना चैट खोले कैसे पढ़ें- इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप वेब ओपन करें. अब व्हाट्सऐप पर आए मैसेज पर कर्सर को रखें. इसके बाद आप बिना व्हाट्सऐप चैट ओपन किए लेटेस्ट मैसेज को पढ़ सकते हैं. यहां कर्सर के पॉप-अप के तौर पर ऩजर आएगा. इससे सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा और आप उसका मैसेज पढ़ लेंगे.