गोरखपुर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निकट महाराजगंज जिले में एक महिला ने कथित रूप से अपनी कलाई काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिवार का दावा है कि उसने पड़ोसी परिवार के चार लड़कों द्वारा बार-बार छेड़छाड़ किये जाने से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया है. हालांकि पुलिस इसे दो परिवारों के बीच भूमि विवाद के चलते आत्महत्या के प्रयास का मामला बता रही है.


पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि महिला का महाराजगंज में अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. लड़की की मां ने हालांकि पुलिस के दावे को खारिज करते हुए पत्रकारों से कहा कि बार-बार छेड़छाड़ किये जाने से परेशान उसके पिता ने गुस्से में आकर कह दिया था कि वह अपनी बेटी को मारकर खुद जेल चले जाएंगे. पिता की इस बात से आहत होकर ही लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया.


छेड़छाड़ से तंग हो की कोशिश
पीड़िता की मां ने बताया कि पिता की टिप्पणी को लेकर आहत उनकी बेटी ने बृहस्पतिवार को कलाई काट ली. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को चार लड़कों ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी, जिसके बाद परिवार ने 18 अगस्त को पुलिस में शिकायत दी थी. इसके बाद 29 सितंबर को भी उसके साथ छेड़छाड़ हुई.


भूमि विवाद बता रही पुलिस
महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा, 'कोठीभरी थानांतर्गत दो परिवारों के बीच भूमि विवाद चल रहा है। 18 अगस्त को दो समूहों के बीच झड़प के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत मामला भी दर्ज किया जा चुका है.'

ये भी पढ़ेंः
यूपीः बदमाशों में चलाई पुलिस पर गोली, दो बदमाशों समेत एक पुलिसकर्मी घायल


कौशांबीः कुछ महीने पहले भागकर किया प्रेम विवाह, लॉकडाउन में लौटे घर, अब दंपति ने जहर खाकर दी जान