Petrol-Diesel Price Hike: पिछले चार महीने से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन अब आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की कीमत झटका दे सकती हैं. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्यूल (Fuel) की कीमत में इजाफा होने वाला है. गौरतलब है कि देश के पांच राज्यों जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब शामिल हैं वहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में अगले सप्ताह चुनाव समाप्त होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की पूरी संभावना है.

पिछले साल नवंबर में घटे थे तेल के दाम

पिछले साल 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. उसके बाद कई दिल्ली, यूपी, पंजाब सहित कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए थे. तब से लेकर अब तक ईंधन की कीमत में मामूली बदलाव हुआ है. वहीं यूपी में सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग सात मार्च को संपन्न होगी और इसके बाद पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव की समाप्ति होते ही तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा सकती है.

UP Election 2022: यूपी चुनाव के छठे चरण के लिए आज 10 जिले की 57 सीटों पर वोटिंग शुरू, सीएम योगी समेत कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़े कच्चे तेल के दाम

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गई है. ऐसी स्थिति में ऑयल कंपनियों को भी सामान्य मार्जिन प्राप्त करने के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 9 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करने की जरूरत है. वहीं पीपीएसी के अनुसार, भारत द्वारा खरीदे जाने वाले कच्चे तेल की कीमत एक मार्च को 102 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गई थी. फ्यूल की ये कीमत 2014 के अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है.

ये भी पढ़ें

UP Election 2022: वोटिंग के बीच सातवें चरण के लिए जोर पकड़ेगा प्रचार, पीएम मोदी करेंगे जनसभा तो अखिलेश-ममता और जयंत दिखाएंगे दम