Budhni: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) से पहले प्रदेश की प्रमुख जमातों आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. 6 साल बाद चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में अमेरिका (America) से अच्छी सड़कों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर मध्य प्रदेश की सड़कों को लेकर तंज कसा है. ये संदेश उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया है. 


राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा शनिवार (5 जुलाई) को हरदा प्रवास पर थे. राज्यसभा सांसद तन्खा सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा क्षेत्र से होकर हरदा जा रहे थे. इस दौरान वे ग्राम सतराना पहुंचे, जहां उन्होंने गड्ढों भरी सड़क का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुदनी में वाशिंगटन से अच्छी सड़कें देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. 



सीएम के बयान पर 2017 में उठा था मामला


साल 2017 में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमेरिका दौरे पर गए थे. वाशिंगटन डीसी में रसेल सीनेट हॉल में भारतीय दूतावास के सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभारंभ के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित किया था. सीएम ने कहा था कि किसी राज्य को आगे बढ़ाना है तो बुनियादी ढांचे के बिना वो आगे नहीं बढ़ सकता, इसके लिए सबसे पहले हमने सड़कें बनवाई. सीएम ने कहा कि था कि हमने ऐसी सड़कें बनाई हैं कि जब मैं यहां वॉशिंगटन में एयरपोर्ट पर उतरा और सड़कों पर चलकर आया तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कें यूएस से बेहतर है. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने जमकर घेरा था. 


बुदनी विधानसभा सीट पर 2003 से बीजेपी का कब्जा


बता दें बुदनी विधानसभा सीट पर साल 2003 से बीजेपी का कब्जा है. 2003 के विधानसभा चुनाव में यहां से राजेन्द्र सिंह राजपूत विधायक चुने गए थे. हालांकि बाद में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए यह सीट छोड़ दी थी. 2006 में सीएम शिवराज सिंह चौहान विधायक बने, इसके बाद वह लगातार 2008, 2013 और 2018 में यहां से जीत कर मध्य प्रदेश के विधानसभा में पहुंचे. प्रदेश का मुखिया होने के बावजूद भी बुदनी विधानसभा में कई सड़कों की हालत खराब है. इंजीनियरों की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी की वजह से गारंटी पीरियड की सड़कें समय से पहले ही उखड़ जाती हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. आए दिन इन जर्जर सड़कों पर हादसे होते हैं.


ये भी पढ़ें: Jabalpur News: नकली बीज बेचकर किसानों के साथ कर रहा था धोखाधड़ी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा, FIR दर्ज