उत्तराखंड( Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami)ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल (Premchand Aggarwal) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 29 तारीख से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद विधायी एवं संसदीय कार्यों की जिम्मेदारी दी गई. विधानसभा सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल विधायी एवं संसदीय कार्य का दायित्व निभाएंगे.

नहीं हुआ है विभागों का बंटवारा

शपथ ग्रहण के बाद अभी तक किसी भी मंत्री को कोई भी विभाग नहीं दिया गया है. वहीं विभागों के बंटवारे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्त, ऊर्जा और लोक निर्माण सरीखे अहम विभाग अपने पास रख सकते हैं.

Giriraj Singh On Uniform Civil Code: 'उत्तराखंड की तरह दूसरे राज्य भी लागू करे यूनिफॉर्म सिविल कोड', गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

संभावना यह भी जताई जा रही है कि पुराने मंत्रियों को इस बार नए विभागों का आवंटन हो सकता है. मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर शुक्रवार को भी सबकी नजर लगी थी. लेकिन विभागों का आवंटन नहीं हो पाया. पहले यही माना जा रहा था कि शपथ ग्रहण के बाद सभी मंत्रियों को विभाग दे दिए जाएंगे. 

दूसरी पारी में ये विभाग सीएम रख सकते हैं अपने पास

लेकिन मुख्यमंत्री धामी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने लखनऊ चले गए. अब माना जा रहा है कि मंत्रियों के कामकाज पर मंथन हो सकता है. कुछ मंत्रियों के करीबी शनिवार को ही विभागों का आवंटन होने की संभावना जता रहे थे. ऊर्जा, आवास, शहरी विकास, आबकारी, औद्योगिक विकास, लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य, गृह, वित्त, कार्मिक सरीखे अहम विभागों में वरिष्ठ मंत्रियों की निगाह लगी है, लेकिन इस बार शायद ही उनकी मुराद पूरी हो पाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपनी दूसरी पारी में मुख्यमंत्री ऊर्जा, वित्त, गृह, कार्मिक सरीखे कई अन्य अहम विभाग अपने पास रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:

Uttarakhand Ritu Khanduri Bhushan: जानिए- कौन हैं रितु खंडूरी भूषण जिन्होंने उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बन रचा इतिहास?