फिल्म तुर्रम खान में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे जीशान अयूब
ABP Ganga | 12 Jun 2019 04:49 PM (IST)
तनु वेड्स मनु में अलग-अलग किरदार निभा चुके मुहम्मद जीशान अयूब फिर नकारात्मक किरदार में दिखेंगे।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा | कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके मुहम्मद जीशान अयूब एक बार फिर से नकारात्मक किरदार में निभाएगें। इससे पहले मुहम्मद जीशान अयूब को नो वन किल्ड जेसिका में नेगेटिव रोल में देखा था । ‘जीरो’, ‘मणिकर्णिका’, ‘रईस’, ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’ में अलग-अलग किरदार निभा चुके मुहम्मद जीशान अयूब फिर नकारात्मक किरदार में दिखेंगे। अब हंसल मेहता निर्देशित फिल्म तुर्रम खान में वो राजकुमार राव और नुसरत भरूचा के साथ स्क्रिन को शेयर करते नजर आएगे। जीशान को इस फिल्म में निगेटिव रोल निभाने में काफी मजा आ रहा है। आपको बता दे उन्होने अपनी पहली फिल्म में भी नेगेटिव किरदार अदा किया था। नो वन किल्ड जेसिका के बाद उस इमोशन का कोई किरदार मिर नहीं रहा था। फिल्म में जीशान खलनायक है।