UP Assembly Election 2022: राष्ट्रीय लोक दल ने 2022 के चुनाव को लेकर आज लखनऊ प्रदेश कार्यालय में डिजिटल प्रचार अभियान की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत युवा रालोद प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल ने की. उन्होंने कहा, इस डिजिटल प्रचार अभियान के तहत पार्टी की नीतियों और पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में जन जन को बताने का कार्य किया जायेगा.


सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए पहुंचाएंगे बात- अम्बुज पटेल
अंबुज पटेल ने कहा कोरोना महामारी के चलते रैली जनसभा और रोड शो पर रोक है. यही वजह है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमारी डिजिटल टीम जन जन तक हमारी बातों को पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि, साथ ही ये टीम ग्रुप में काम करेगी. हर ग्रुप का एक इंचार्ज है जिसे क्षेत्र के हिसाब से जिम्मेदारी दी गई है. हम अपनी बात को जन जन तक सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए पहुंचाने का काम करेंगे. जिसमे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, जैसे प्लेटफॉर्म प्रमुख है.


किसानों, मजदूरों, ग्रामीणों से करेंगे संपर्क- अम्बुज पटेल
अंबुज पटेल ने कहा, हमारी डिजिटल टीम ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करेगी. डिजिटल प्रचार अभियान के तहत हम किसान मजदूर और ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें बताएंगे कि रालोद और सपा गठबंधन ही उनके हितों को ध्यान में रखकर काम करेगा. साथ ही योगी सरकार में किस तरह से गरीब मजदूर किसानों की अनदेखी की गई है इस बारे में भी जनता को बताने का काम करेंगे ताकि जनता यह समझ सके कि सपा और रालोद की सरकार में उसे क्या फायदा है और इस सरकार में उसे क्या नुकसान है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: राहुल-प्रियंका गांधी ने जारी किया यूपी यूथ मेनिफेस्टो, युवाओं के लिए किए ये बड़े एलान


Rakesh Tikait Lakhimpur Kheri Visit: किसान नेता राकेश टिकैत आज पहुचेंगे लखीमपुर खीरी, पुलिस-प्रशासन अलर्ट