Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज (Maharajganj) में होली के त्योहार (Holi) पर गुलाल लगाना एक युवक भारी पड़ गया. इस छोटी सी बात पर युवक की दूसरे शख्स से कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद युवक जब अपने घर पहुंचा तो अचानक उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस (Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. 


ये घटना श्यामदेवड़ा थाना क्षेत्र के मोहमदा टोला की है. खबर के मुताबिक बुधवार को होली के त्योहार पर 27 साल का दीपक कुछ लोगों के साथ होली खेल रहा था. इस दौरान डीजे पर डांस करते हुए दीपक ने एक और युवक के चेहरे पर गुलाल लगा दिया. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद दूसरे शख्स से साथियों ने दीपक की पिटाई कर दी. 


पिटाई के बाद युवक की हुई मौत


थोड़ी देर बार आसपास के लोगों और बुजुर्गों ने युवकों के झगड़े को शांत कराया और मामले को सुलझा दिया, लेकिन आरोपियों के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था. विवाद शांत होने के बाद युवक जब वापस अपने घर लौटने लगा तो रास्ते में आरोपियों ने उसे फिर से रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. दीपक को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी वहां से चले गए.


इधर दीपक किसी तरह अपने घर पहुंचा और सो गया, लेकिन उसकी ये नींद आखिरी नींद साबित हुई. एक बार सोने के बाद दीपक की दोबारा आंख नहीं खुली. घंटों बाद भी जब वो सोकर नहीं उठा तो परिजनों को चिंता हुई, जिसके बाद वो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है, इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच, गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 चुनाव में 400 सीटें जीतेगी BJP, राहुल गांधी को दिया ये संदेश