नोएडा, एजेंसी। नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले एक युवक की देर रात बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 11 के ई-11 स्थित कंपनी में अंकित मिश्रा (27 वर्ष) काम करता था। सोमवार रात को काम करते समय ही उसे करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई।



अस्पताल में कराया गया भर्ती 


थाना प्रभारी ने बताया कि गंभीर हालत में अंकित को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।