उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और विधान परिषद् सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को पत्र लिखकर पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की है. रायबरेली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में दौरे के बीच उनके विरोध को लेकर हुई कुछ घटनाओं के संदर्भ में दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी रखी और यूपी बीजेपी चीफ को पत्र लिखा.

उन्होंने रायबरेली पुलिस पर आरोप लगाया कि बिहार में मोदी जी की मां को अपशब्द कहे गए. इसीलिए कार्यकर्ता सड़क निकारे बैनर लेकर खड़े थे. कार्यकर्ता बिना ट्रैफिक रोके सड़क किनारे खड़े थे.यातायात चल रहा था इस दौरान पुलिस ने अभद्रता की. मैंने मौके पर पहुंचकर बीचबचाव किया. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के दौरे से 70 किमी का रूट डायवर्ट किया गया. जिससे रेहड़ी पटरी के दुकानदारों को समस्या हुई.

Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर में सरकारी राशन दुकान के चावल में निकले कीड़े, लोगों ने किया हंगामा

विधान परिषद् सदस्य ने लिखा कि रायबरेली में कोई गरीब न दिखे सड़क खाली कराई गई. आखिर ऐसा क्यों किया गया समझ से परे है. इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस अपमानित कर रही थी- दिनेश प्रताप सिंह

उन्होंने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रयास था कि जनमानस को असुविधा न हो और सरकार की छवि पर भी कोई आंच न आये, किन्तु पुलिस के अधिकारियों के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की गयी.  लोगों को नियंत्रित करने के लिए छोटा सा माइक हैण्डसेट छीन लिया. झण्डे छीन लिये और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गयी. यह सूचना जैसे हम लोगों के पास पहुंची, हम लोग  मीटिंग से निकल कर बाहर आये, उस समय भी सामान्य तरह से विरोध करने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस अपमानित कर रही थी.

बता दें भाजपा ने महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान दिनेश प्रताप सिंह खुद सड़क पर बैठ गए थे. जिसके बाद पुलिस उन्हें मनाने में जुटी थी.