RamJi Lal Suman News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने कहा है कि ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा ही होना चाहिए. मैं उन लोगों की तारीफ करूंगा जिन्होंने इसका विरोध किया. इसका विरोध अब पूरे देश में भी होगा.

रघुराज यहीं नहीं रुके. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ठाकुरों से पंगा लेना महंगा पड़ेगा. रघुराज सिंह ने कहा कि यह मुगलों की नाजायज औलाद है. उनके साथ होना ही है क्योंकि यह अपने बाप को बाप कहने को तैयार नहीं है. मुगलों को आक्रांताओं को अपना बाप कहते हैं केवल वोट के खातिर, इसलिए इनके साथ में ऐसा ही होगा जहां भी जाएंगे पूरे देश में यही स्थिति बनेगी. मैं तो उन बच्चों की भी तारीफ करूंगा कि उन्होंने सही किया. हर जगह हर मोर्चे पर इनको विफल करना चाहिए. यह बेईमान एक समाज से लड़ाई लड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने देश के लिए 80 घाव होने के बाद भी लड़ाई लड़ी. में रामजीलाल सुमन के घर से पूछना चाहता हु कि उनके घर से कितने फोर फादर स्वतंत्रता सेनानी हुए और कितने रन बाँकुरे हुए और कितने उन्होंने देश के लिए लड़ाई लड़ी. क्योंकि अपनी जीभ को चला सकते हैं. मैं आपके माध्यम से यही पूछूंगा और आने वाले चुनाव में अखिलेश को भी दिखा देंगे. जिस गांव में 10 ठाकुर है वह भी 100 वोट डलवाने की हैसियत रखते हैं. ठाकुरों से पंगा लेना ठीक नहीं होगा. हालत खराब होगी देख लेना.

Sambhal News: सीएम योगी का नाम लेकर फोन पर अधिकारियों को धमकाया, अब हुआ ये एक्शन

बता दें करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन की गाड़ियों पर टायर फेंके जिसके बाद उनकी कई गाड़ियां आपस मे टकरा गईं. उसके बाद बुलंदशहर और अलीगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने इनको गभाना पर रोक कर वापस आगरा के लिए रवाना कर दिया.