Agra Metro News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को कहा कि साल 2024 की शुरुआत तक आगरा में मेट्रो सेवा (Agra Metro) शुरू हो जाएगी. वह उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा आगरा मेट्रो रेल परियोजना की सुरंग के लिये भूमिगत कार्य का उद्घाटन कर रहे थे. संवाददाताओं से बातचीत में आदित्यनाथ ने कहा, 'छह किलोमीटर का प्राथमिकता वाला गलियारा निर्धारित लक्ष्य से छह महीने पहले पूरा हो जाएगा और साल 2024 की शुरुआत तक आगरा के लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी.'

एक बयान के मुताबिक प्राथमिकता वाला गलियारा छह किलोमीटर लंबा है, जो पूर्वी ताज गेट को जामा मस्जिद से जोड़ता है. इस गलियारे में तीन एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसाई मेट्रो स्टेशन और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन होगा. इसके अलावा इस गलियारे में जो तीन भूमिगत स्टेशन होंगे वे हैं-ताज महल, आगरा किला और जामा मस्जिद.

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे- योगीमुख्यमंत्री ने कहा, ''आगरा मेट्रो न केवल सार्वजनिक परिवहन में मदद करेगी, बल्कि पर्यटकों के लिए भी मददगार होगी. इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर में मेट्रो रेल सेवाएं चालू हैं.'' मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित जी-20 समिट के मार्ग का भी निरीक्षण किया. जी-20 की बैठक आगरा में 10 से 13 फरवरी तक आयोजित की जानी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जी-20 की बैठक की मेजबानी करने के लिए पूरे उत्साह के साथ तैयार है.

UP Politics: कार हादसे में बाल-बाल बचे सपा सांसद एसटी हसन, उनकी पत्नी और निजी सहायक घायल

बता दें कि ताज नगरी लंबे समय से मेट्रो रेल का इंतजार कर रही है. 2019 में पास हए आगरा मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य जोरों पर है. ताज नगरी आगरा को मेट्रो रेल के लगभग 30 किमी लंबे महत्वाकांक्षी नेटवर्क के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है. शहर में मेट्रो के आने से जहां इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे तो वहीं सामाजिक और आर्थिक विकास की गति भी तेज होगी.