उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रदेश में ही नहीं दूसरे प्रदेश में काफी चर्चित हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ अपने बेबाक अंदाज और कड़े फैसलों को लेकर जाने जाते हैं. वहीं अब सीएम योगी अब देश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. यह खुलासा इंडिया टुडे द्वारा सी वोटर के साथ मिलकर किए गए मूड ऑफ द नेशन सर्वे में हुआ है.

इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि देश के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन है. इस सवाल पर सर्वे में सीएम योगी आदित्यनाथ को 36% लोगों ने पसंद किया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरे नंबर पर रही हैं, जिन्हें 13 प्रतिशत ने और तीसरे नंबर पर रहे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 7 प्रतिशत ने पसंद किया है.

इसके साथ ही इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में पीएम पद के लिए दावेदार का नाम भी पूछा गया. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह को 28%, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 26% और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 7% लोगों ने पसंद किया.

हिंदुत्व चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं सीएम योगी

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व चेहरे के तौर पर जाने जाते हैं और उनके बेबाक अंदाज व फैसलों को लेकर उनकी चर्चा रहती है. अवैध निर्माण को लेकर सीएम योगी के बुलडोजर मॉडल को कई राज्यों में भी देखा गया है. साल 1998 में 26 वर्ष की आयु में गोरखपुर से सबसे युवा सांसद चुने गए, जिसके बाद इस सीट से उन्होंने 5 बार जीत हासिल की.

1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच है यह सर्वे

बता दें कि इंडिया टुडे द्वारा सी वोटर के साथ मिलकर किया गया यह सर्वे 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच हुआ है, जिसका सैंपल साइज 2,06,826 था. जिसमें हर आयु वर्ग और धर्म के लोगों को शामिल किया गया है.

कन्वर्टेड हिन्दू पठानों को अपना गुलाम और नौकर बता रहे तुर्क मुस्लिम? संभल की रिपोर्ट में दावा