Kanpur Textile Machine Park: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब विकास की नई बयार बहाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश सरकार ने कानपुर देहात में देश का पहला टेक्सटाइल मशीन पार्क बनाने की योजना बनाई है, जो देश पहला टेक्सटाइल मशीन पार्क होगा. वैसे तो प्रदेश में अलग अलग शहरों में टेक्सटाइल पार्क को स्थापित किया जा रहा है. ये टेक्सटाइल पार्क यहां की 875 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा. यहां पर 200 से ज्यादा इकाइयां लगाई जाएंगी, जिससे रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा.  

कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर क्षेत्र के चपरघटा के जंगलों में यहां ये टैक्सटाइल पार्क बनाने की तैयारी है जिसके लिए 875 एकड़ भूमि की व्यवस्था कर ली गई है और उसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई है. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने इसकी जानकारी साझा. उन्होंने कहा कि अब तक टेक्सटाइल मशीनों का आयात चीन, कोरिया व यूरोप से किया जाता है, जिनमें फ्लैट निटिंग मशीन, प्रिंटिंग मशीन, सिलाई मशीन, पेशेंट गाउन व सर्कुलर निटिंग मशीन शामिल हैं लेकिन, अब यूपी के कानपुर देहात में लगने वाली इन यूनिट्स के माध्यम से इन मशीनों को यहीं पर तैयार किया जाएगा. 

यूपी में ही बनेगी विदेश से आने वाली मशीनेंइस टेक्सटाइल मशीन पार्क से बनने से कई फायदे भी होंगे डायरेक्ट और इन डायरेक्ट तौर पर तकरीबन 2 लाख लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे इसके साथ जो लखनऊ राजधानी में टैक्सटाइल पार्क का निर्माण हो रहा है अब उसके लिए मशीनें भी कानपुर देहात से मिल सकेंगी और उनकी कीमतें भी 40 फीसदी कम रहेगी. जिन्हें अभी या बाहर देशों से मंगाया जा रहा था और वो यूपी में ही तैयार होकर मिल सकेंगी. 

मंत्री ने बताया कि इसके लिए विदेशों से भी कुछ कम्पनियों से बातचीत चल रही है जो इस पार्क के लिए निवेश करने की इच्छा रख रहे है. पीपीपी मॉडल पर इन्हें तैयार किया जाएगा वहीं इन मशीनों कि मरम्मत के लिए भी कुशल कारीगरों को भी जोड़ने का काम हो रहा है.

उत्तर प्रदेश वस्त्र उत्पाद को लेकर देश में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है, देश में 13 फीसदी योगदान उत्तर प्रदेश का है जिसके बलबूते देश में तीसरा स्थान भी यूपी को मिला है. इसी के माध्यम से 20 हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध है. यूपी में ये पार्क निजी सार्वजनिक सहभागिता के आधार पर विकसित होगा, वहीं बनने वाला ये पार्क रोजगार के अवसर को भी बढ़ाएगा साथ ही वस्त्र उत्पाद में भी बढ़ोतरी करेगा.

यूपी के पोस्टर से सीएम योगी की फोटो गायब, अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- काम की तरह तस्वीर भी गोल