भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने का अनुमान है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. भूस्खलन और मलबे के कारण कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तरकाशी के धराली में 5 अगस्त की आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन बारिश के कारण इसमें बाधा आ सकती है. प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, हालांकि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे.
आपदा प्रबन्धन ने जारी किया अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे मोबाइल चालू रखने को कहा गया है. स्थानीय लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाए रखने और गैर-जरूरी पहाड़ी यात्रा से बचने की अपील की गई है. गंगोत्री हाईवे पर धरासू, नालूपानी और डबरानी जैसे क्षेत्रों में भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं.
मौसम लगातार बिगड़ रहा
बीते एक महीने से उत्तराखंड में मौसम के खतरनाक रुख से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. चारधाम यात्रा को लगातार रोका जा रहा है. जबकि उत्तरकाशी में पांच अगस्त को भीषण तबाही देखने को मिली थी. बारिश के चलते ज्यादातर स्कूल-कॉलेज लगातार बंद ही हैं. धराली में अभी सैकड़ों टन मलबा हटाना राहत टीम को काफी मुश्किल पड़ रहा है, लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है. जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं लोगों की उम्मीदें भी कम हो चलीं हैं.