Year Ender 2023: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार आने के बाद से ही हर साल अयोध्या में छोटी दीपावली पर भव्य  दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) का आयोजन किया जाता है. हर साल इस दीपोत्सव को पहले से भी ज्यादा भव्य बनाने की कोशिश की जाती है. इस बार भी अयोध्या के दीपोत्सव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए जब सरयू (Sarayu) तट लाखों की संख्या में जलाए गए दीयों से जगमग हो उठा, इस दौरान अयोध्या में 22.23 लाख दीये जलाए गए. 


अयोध्या में इतनी बड़ी संख्या में दीये जलाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) कायम किया. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को सर्टिफिकेट भी दिया गया. इस उत्सव के दौरान राम नगरी को ठीक उसी तरह सजाया गया जैसे त्रेता युग में भगवान राम के आगमन पर उत्सव मनाया गया था. अयोध्या की इस जगमगाहट को पूरी दुनिया ने देखा. 


सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 पहली बार यूपी की कमान संभाली थी, जिसके बाद से हर साल अयोध्या में छोटी दिवाली पर दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इस साल दीपोत्सव को और भव्य तरीके से मनाया गया और अयोध्या ने एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. यही नहीं ये भी पहली बार ही हुआ जब अयोध्या में इस ख़ास अवसर पर कैबिनेट की बैठक हुई, और पूरी कैबिनेट इस उत्सव का हिस्सा बनी. इनके अलावा 50 से अधिक देशों के राजनयिक इस एतिहासिक पल के गवाह बनें.


अयोध्या दीपोत्सव ने हर साल तोड़े रिकॉर्ड
यूपी सूचना विभाग के मुताबिक अयोध्या साल 2017 से अब तक एक साथ लाखों मिट्टी के दीये जलाकर इतिहास रचा गया है. साल 2017 में सरयू के घाट पर 1.71 लाख दीये जलाए गए थे. साल 2018 में 3.01 लाख दीये, साल 2019 में 4.04 लाख दीये, साल 2020 में 5.51 लाख दीये, साल 2021 में 9.41 लाख दीये और 2022 में 15.76 लाख दीये जलाए गए. इसी तरह इस साल 2023 में भी 22.23 लाख दीये जलाकर इतिहास रचा गया.  


छह सालों में बढ़ा पर्यटन
अयोध्या में यूपी सरकार की कोशिशों और राम मंदिर निर्माण के बीच पर्यटन में भी खासी बढ़ोतरी हुई है. सूचना विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अयोध्या में साल 2017 में 1.79 करोड़ पर्यटक आए जिनकी संख्या साल 2018 में बढ़कर 1.96 करोड़ हो गई. साल 2019 में 2.05 करोड़ पर्यटक, साल 2020 में कोविड की वजह से इसमें कमी आई और 62 लाख पर्यटक पहुंचे, साल 2021 में  1.57 करोड़, 2022 में 2.39 करोड़ पर्यटक पहुंचे और साल 2023 में सितंबर तक 1.77 करोड़ पर्यटक अयोध्या आ चुके हैं.