Aligarh News: अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में स्नान कर जम्मू कश्मीर अपने घर वापस लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार बस ने पीछे टक्कर मार दी. इस घटना में कार सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है, जबकि घायल कार में सवार अन्य दो लोग बुरी तरह घायल हुए हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही टोलकर्मी समेत पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची. जहां एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मृतकों की पहचान होने के बाद उनकी मौत की सूचना फोन कर उनके परिजनों को दी. मृतकों की पहचान होने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.
जम्मू कश्मीर के रहवासी थे कार सवारदरअसल पूरा मामला थाना टप्पल क्षेत्र के आगरा नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे का है. यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों के बीच हुई रविवार के दोपहर भीषण भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर निवासी पांच लोग प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचे थे. महाकुंभ में स्नान करने के बाद कार सवार पांच लोग अपनी कार में सवार होकर आगरा अलीगढ़ नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते गुजरकर अपने घर वापस जम्मू कश्मीर लौट रहे थे.
तभी यमुना एक्सप्रेसवे पर आ रही तेज रफ्तार बस का चालक अपनी बस की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा और बस ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दी. बस की टक्कर में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार पांचो लोग कार के अंदर फंसकर घायल हो गए. पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हुई बस को जेवर टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया.
राहगीरों ने की घायलों की मददकार में फंसे लोगों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सड़क पर गुजर रहे, वाहन सवार अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़े कर मौके पर पहुंचे. राहगीरों ने एक्सीडेंट की सूचना इलाका पुलिस समेत यमुना एक्सप्रेसवे पर पेट्रोलिंग करने वाले टोल कर्मियों को दी. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग कर्मी समेत पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्सीडेंट के बाद टोल कर्मियों द्वारा एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई कार को मौके पर क्रेन को बुलाकर कार को क्रेन की मदद से थाने भेजा गया.
हादसे पर क्या बोली पुलिस?क्षेत्राधिकारी खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज के पास रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे जम्मू कश्मीर से प्रयागराज के महाकुंभ से स्नान करने के बाद पांच लोग कार में सवार होकर एक्सप्रेसवे के रास्ते जम्मू कश्मीर अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात बस ने कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में जम्मू कश्मीर निवासी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को ग्रेटर नोएडा के निकटवर्ती एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. तीनों मृतकों के शवों का पंचायत नामा भरके पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है. वही हादसे में मौत के शिकार और घायल लोगों के सभी परिजनों को हादसे की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई है. मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास