प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में पुलिस महकमे के दो अफसरों के बीच सड़क पर सरेआम हो रही तकरार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर अपने से सीनियर महिला इंस्पेक्टर को सरेआम चीखते-चिल्लाते व बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश ने इस मामले में जांच बिठा दी है. उन्होंने दरोगा के रवैये को सर्विस रूल के खिलाफ मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं.


फ्लैट को लेकर हुआ विवाद


यह मामला प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस की अग्निपथ कालोनी का है. दरअसल महिला थाने की इन्स्पेक्टर दीपा सिंह अग्निपथ कालोनी के एक फ़्लैट में किराए पर रहती हैं. यह फ़्लैट इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी की रिटायर्ड महिला प्रोफ़ेसर डा० मंजुला जायसवाल का है. फ़्लैट खाली कराने को लेकर डा० मंजुला और इंस्पेक्टर दीपा सिंह में कई बार विवाद हो चुका है.


वीडियो वायरल हुआ


यहां दो दिन पहले भी कुछ विवाद हुआ तो वहां इलाके के चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार दिनकर भी पहुंच गए. उन्होंने इंस्पेक्टर को गलत ठहराते हुए उनसे विवाद किया. दोनों अफसरों के खिलाफ काफी देर तक सड़क पर ही तू-तू, मैं-मैं होती रही. इस दौरान किसी ने इनके बीच चल रही तकरार का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


वायरल वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि पुलिस के दोनों अफसर एक दूसरे को सरेआम देख लेने की धमकी देते रहे. यह वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का सबब बना हुआ है. एडीजी प्रेम प्रकाश ने इस मामले की जांच प्रयागराज के एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को सौंपी है. आरोपी दरोगा विनोद दिनकर का एक ऑडियो पहले भी चर्चा में रहा है.


ये भी पढ़ें.


इटावा में चोरी के वाहनों का पंजीकरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, RTO के पांच कर्मी सस्पेंड