UP News: आज विश्व रेडक्रॉस दिवस (World Red Cross Day) है, इस मौके पर राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रेड क्रॉस सोसाइटी (Red Cross Society) के कार्यालय में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) कार्यक्रम में पहुंचे. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोसायटी की अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने इस मौके पर 8 जिलों के जिलाधिकारियों और मिर्जापुर के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा को अच्छे काम के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.


वेबसाइट का हुआ शुभारंभ
इसके अलावा यूपी रेड क्रॉस सोसाइटी की वेबसाइट का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने साफ तौर पर कहा कि कोरोना काल मे अंतिम संस्कार के लिए जब परिवार के लोग भी आगे नहीं आ रहे थे. तब सोसाइटी के लोग आगे आए परिवार के लोग डरते थे कि कहीं उन्हें कोरोना ना हो जाए. प्रदेश में जो टीबी के रोगी हैं, उनको लोगों को गोद लेना चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी का सम्मान करना है तो जो लोग सुबह उठकर पांच बजे सड़क पर सफाई करते हैं या फिर जो सीवर में उतर कर सफाई का काम करते हैं, ऐसे लोगों का सम्मान करना चाहिए. अगर ऐसे किसी व्यक्ति के सम्मान समारोह में बुलाया जाएगा तो वो जरूर जाएंगी.



Nainital News: महज 22 साल के उम्र में फतह की आइलैंड चोटी, मां ने ऐसे किया स्वागत, एवरेस्ट है अगला लक्ष्य


क्या बोले डिप्टी सीएम?
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे बृजेश पाठक ने साफ तौर पर कहा कि सरकार ने जो संसाधन दिया है उसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि क्या हम व्हील चेयर मरीज को दे पा रहे हैं, ये हमारे जिलाधिकारी महोदय देखें कि क्या संसाधनों का पूरा इस्तेमाल हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों को अस्पताल में ऐसा लगे कि अपने घर में हैं. आधी तो उसकी बीमारी वैसे ही ठीक हो जाएगी. साथ ही ये भी कहा कि मुझे जो दायित्व सौंपा गया है उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाउंगा.


ये भी पढ़ें-


Taj Mahal के 22 कमरों का रहस्य खुलेगा? BJP नेता ने HC में दायर की याचिका, जानें- क्या मांग की