मेरठ. यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर योगी सरकार ने मिशन शक्ति शुरू किया है. नवरात्रि में शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा है. अन्य कई जिलों की तरह मेरठ में भी इस मिशन की शुरुआत हो गई है. इस मिशन को सफल बनाने के लिए मेरठ का पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है. अधिकारी महिलाओं को जागरुक कर रहे हैं. अधिकारी महिलाओं को उनकी सुरक्षा का भरोसा भी दिला रहे हैं. मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मेरठ में एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया. इस वर्कशॉप में महिलाओं को साइबर अपराध और फिजिकल अपराध से बचने के तरीके बताए गए.

कई जगहों पर हुआ वर्कशॉप का आयोजन मेरठ जिला प्रशासन जगह-जगह महिलाओं के लिए वर्कशॉप आयोजित कर रहा है. इस वर्कशॉप के जरिए प्रशासन महिलाओं को यह बताने की कवायद कर रहा है कि सरकार और प्रशासन उनकी सुरक्षा में पूरी तरह से लगे हुए हैं. अगर उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत होती है तो वह हेल्पलाइन नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दें ताकि तत्काल उनकी समस्या का समाधान किया जा सके.

वहीं, इस वर्कशॉप में हिस्सा लेने आई महिलाओं ने बताया कि यहां आकर उन्हें अपराधों को लेकर जागरुक होने में काफी मदद मिली. उन्होंने बताया कि वह सिर्फ साइबर अपराध से बचने की जानकारी नहीं पा रही हैं. बल्कि वह अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें इसकी भी जानकारी अधिकारी उन्हें दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

मेरठ: शुरू हुआ पुलिस का 'मिशन शक्ति', महिलाओं के लिए बनाई गई थानों में हेल्प डेस्क

यूपी: सीएम योगी ने की मिशन शक्ति की शुरुआत, बोले- पीड़ित को श्रद्धांजलि देने के लिए बलरामपुर को चुना