CM Yogi On Women Reservation Bill: केंद्र सरकार की ओर से लाया गया महिला आरक्षण बिल गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) से भी पास हो गया है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया आ गई है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में आज उच्च सदन राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ (Nari Shakti Vandan Act) विकसित भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा.


सीएम योगी ने आगे कहा कि नारी सशक्तिकरण को सुनिश्चित करता यह बिल लोकतंत्र के प्रति आमजन के विश्वास को और अधिक मजबूत करेगा. गौरतलब है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में गुरुवार को महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया. सभी दलों ने इस बिल का समर्थन किया. बिल के समर्थन में 215 वोट और विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा.



आठ घंटे की चर्चा लोकसभा में हुआ था पास


इससे पहले लोकसभा ने बुधवार को नारी शक्ति वंदन विधेयक को मंजूरी दी थी, जिसमें संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है. इससे संबंधित ‘संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर निचले सदन में करीब आठ घंटे की चर्चा और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जवाब के बाद मत विभाजन के जरिए इसे स्वीकृति दी गई.


महिला आरक्षण बिल के विरोध में पड़े थो दो वोट


लोकसभा में इस विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े और विरोध में 2 वोट पड़े.  विधेयक पारित किए जाने के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे. नारी शक्ति वंदन विधेयक के कानून बन जाने के बाद 543 सदस्यों वाली लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या मौजूदा 82 से बढ़कर 181 हो जाएगी. राज्य विधानसभाओं में भी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित हो जाएंगी.


ये भी पढ़ें- Azamgarh Double Murder Case: आजमगढ़ में पिता-पुत्र की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध कब्जे पर भी चला बुलडोजर