Women Reservation Bill Update: नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) दोनों सदनों से पास हो गया है. गुरुवार को राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा हुआ जिसके बाद सदन में मौजूद सभी 214 सदस्यों ने एक सुर में इस बिल के पक्ष में वोट दिया. राज्यसभा में एक भी वोट इसके खिलाफ नहीं पड़ा. महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद बीजेपी (BJP) खासतौर से बेहद उत्साहित नजर आ रही है. इस बीच बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 


बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया और कहा कि आज देश की सारी महिलाएं प्रधानमंत्री का धन्यवाद दे रही हैं. ये बिल बहुत समय से लटका हुआ था, लेकिन इस बिल को लेकर उन्होंने अपनी दूरगामी सोच का परिचय दिया है. पीएम मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. 


अपर्णा यादव ने क्या कहा?


अपर्णा यादव ने कहा, "मैं राज्यसभा, लोकसभा में पक्ष-विपक्ष दोनों का ही धन्यवाद देती हूं. सबसे बड़ा ये भागीरथ प्रयास रहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जिन्होंने बहुत समय से लटका हुआ महिला आरक्षण का बिल सभी महिलाओं के लिए पास करवा दिया. ये पीएम मोदी की एक दूर गामी सोच का परिचय है. लोकसभा में दो लोगों ने इस पर क्रॉस वोटिंग भी की थी, लेकिन राज्यसभा में किसी ने भी इस बिल का विरोध नहीं किया. ये हम सभी को बहुत अच्छा लगा. आज देश की हर स्त्री पीएम मोदी को धन्यवाद दे रही है. उनको आशीर्वाद दे रही है. 2024 में प्रधानमंत्री जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है. 



आपको बता दें कि इस बार अपर्णा यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी काफी तेज हैं. पिछले दिनों वो दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में भी दिखाई दी थी, जहां उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी बात हुई है. 


Sanatan Dharma Row: सनातन के खिलाफ बोलने वालों पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम, कहा- 'इनको INDIA गठबंधन से बाहर करो'