रामपुर, एबीपी गंगा। रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में बाइक से दवा लेने जा रहे पति-पत्नी का रास्ता रोक कर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यही नहीं बदमाशों ने उसके पति के साथ की मारपीट की और घटना का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ 376D, 323,  504,66E में मामला दर्ज किया है।

मामला मिलक थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के मुताबिक ग्यारह जून को वह अपने पति के साथ दवा लेने जा रही थी। कुछ लोगों ने रास्ते में उन्हें रोककर उनके साथ बदसलूकी की, दोनों पति-पत्नी  के साथ मारपीट की और उसका वीडियो भी बनाया। वहीं पीड़िता के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया। इस मामले में पीड़िता ने तहरीर देकर चार युवकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया मिलक थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज किया गया है। ये घटना 11 जून की है जिसकी सूचना 15 जून की शाम को दी गयी। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में एक महिला अपने परिचित के साथ मीरपुर से वापस आ रही थी तभी रास्ते में रोककर चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अभद्रता और दुष्कर्म किया गया इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है और चार में से तीन लोगों की शिनाख्त कर ली गयी है।

फिलहाल गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जा रहा है वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया वीडियो का संज्ञान लिया जा रहा है। इस संबंध में जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया है और बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।