मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। जिले के उमरपुर गांव में दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों को आग लगा दी। बच्चों को आग लगाने के बाद महिला ने खुद को भी आग लगा ली। इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया है।


खबर के मुताबिक, नसीमा नाम की महिला ने दोपहर में बाहर खेल रहे बच्चों को घर के अंदर बुला लिया और फिर उन पर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा ली। मकान से जब चीखने की आवाजें आने लगी तो पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और दरवाजा तोड़कर महिला और बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों की पहचान दस वर्षीय अरमान उर्फ अनस, सात वर्षीय आयशा और डेढ वर्षीय ईशा के रूप में हुई है।


पुलिस के अनुसार मृतका का पति कपड़ों का कारोबार करता है। घटना के समय वह घर पर नहीं था। जब्बार अहमदाबाद गया हुआ है। शुरुआती जांच में मामला घरेलू कलह का लग रहा है।