जालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मवेशियों द्वारा फसल चर जाने से परेशान एक महिला ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. महिला का शव एक खेत में पेड़ पर लटकता मिला. ग्रामीणों ने महिला का शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से निकाला और मामले की जांच शुरू की.
बाजरे की फसल चर गए मवेशी ये मामला कुठौंद कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव का है. 56 वर्षीय रामश्री के पास दो बीघा जमीन थी, इसमें उसने बाजरा की फसल बोई थी. राममश्री सुबह बकरी चराने गई थी. इसी दौरान जानवरों ने उसकी सारी फसल बर्बाद कर दी. रामश्री जब बकरी चराकर आई तो फसल की हालत देखकर बेसुध हो गई. दोपहर में उसने साफी से खेत में लगे बेरी के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जांच में जुटी पुलिस वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही महिला की खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें: