नोएडा, भाषा। नोएडा में एक महिला को प्लॉट दिखाने के नाम पर उसके साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। महिला के साथ बलात्कार का आरोप प्रॉपर्टी डीलर पर लगा है।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक अजय अग्रवाल ने बताया कि कस्बा जहांगीरपुर में राजू नामक व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और उसके यहां दो दिन पहले एक महिला प्लॉट खरीदने के लिए बात करने गई। उन्होंने बताया कि राजू ने महिला को प्लाट दिखाने के बहाने अपनी कार में बैठा कर ले गया और वहां पर उसके साथ मारपीट करके उसके साथ कथित बलात्कार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को महिला ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।