Agra News: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का आज अंतिम संस्कार आगरा के ताजगंज श्मशान घाट पर होगा. डीएनए मिलान की वजह से उनका पार्थिव शरीर कल की जगह आज वायु मार्ग से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पहुंच रहा है. उनका पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से सरन नगर स्थित उनके आवास पर पहुंचेगा.


सीएम ने परिजनों से मुलाकात की
नगर स्थित उनके आवास से शव यात्रा ताजगंज शमशान घाट की ओर जाएगी जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपने लाल को अंतिम विदाई देने के लिए शव यात्रा में शामिल हो सकते हैं. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली से आगरा पहुंच कर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की थी.


मुख्यमंत्री ने किया ये एलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों को ₹50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी एक संस्था का नाम शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखा जाएगा.


2000 में हुई जॉइनिंग 
शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के पिता बेकरी कारोबारी हैं. 60 के दशक से परिजनों का बीटा ब्रेड के नाम से बड़ा बेकरी कारोबार है.  पृथ्वी सिंह चौहान बचपन से ही आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहते थे और उन्होंने बचपन में ही तय किया था कि वह एक आर्मी अफसर बनकर देश की सेवा करेंगे.  कक्षा 6वीं में उन्होंने रीवा के सैनिक स्कूल में दाखिला लिया और साल 2000 में उनकी एयरफोर्स में जॉइनिंग हुई.


चार बहनों में अकेले भाई 
उनकी पहली पोस्टिंग हैदराबाद में हुई. उन्होंने कई शहरों में रहकर अपनी सेवाएं दीं. अभी कुछ महीने पहले उनकी तैनाती कोयंबटूर के पास स्थित एयरफोर्स स्टेशन में हुई थी. पृथ्वी सिंह चौहान चार बहनों के अकेले भाई थे.  उनपर परिवार के साथ ही आगरा के लोगों को भी फक्र है. लोगों को उनके जाने का गम भी है. 


ये भी पढ़ें:


UP News: सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर राजनीति शुरू, अखिलेश यादव का दावा- सपा सरकार में तीन चौथाई बन चुकी थी परियोजना, सीएम योगी ने भी किया पलटवार


Noida News: नोएडा की हवा गुणवत्ता में हुआ सुधार, रेड जोन से ऑरेंज जोन में आया AQI