IRCTC package from Lucknow to Andamam: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन समय-समय पर एक्साइटिंग टूर पैकेजेस निकालता रहता है. इस बार आईआरसीटीसी ने फिर से बहुत ही अच्छा पैकेज निकाला है, जो टूरिस्ट्स के लिए खासा फायदेमंद हो सकता है. इसलिए काफी समय से अंडमान और निकोबार आइलैंड जाने की योजना बना रहे थे तो आईआरसीटीसी का यह पैकेज आपके लिए मुफीद है.


लखनऊ से होगी टुअर की शुरुआत -


इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी और यह कोलकाता होते हुए आपको अंडमान आईलैंड लेकर जाएगा. दरअसल अंडमान की लखनऊ से कोई डायरेक्ट फ्लाइट ना होने के कारण यह फ्लाइट कोलकाता होते हुए जाएगी और पोर्ट ब्लेयर पहुंचेगी.


इस टुअर की शुरुआत होगी 19 नवंबर 2021 से. इसलिए अगर आप भी इन आने वाली छुट्टियों में कहीं जाने की योजना बना रहे हैं और आपका मन अंडमान निकोबार आइलैंड घूमने का है तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का लाभ उठाएं.


पैकेज के डिटेल्स -


आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है ब्रेथटेकिंग अंडमान टूर पैकेज एक्स लखनऊ. इस टुअर पैकेज के अंतर्गत आपको 5 रातें और 6 दिनों की यात्रा का आनंद मिलेगा. टुअर की खास बात यह है कि कोलकाता जाने के बावजूद भी ये यात्रा बोरिंग नहीं होगी क्योंकि यात्रियों को कोलकाता के बहुत से पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी जैसे विक्टोरिया मेमोरियल, कालीघाट टेंपल आदि.


अंडमान में लें इन जगहों का मजा –


पोर्ट ब्लेयर पहुंचने के बाद यात्रियों को अंडमान के बहुत से स्थानों पर ले जाया जाएगा जैसे कोरविन्स कोव बीच, समुद्रीका मरीन म्यूजियम, सेल्यूलर जेल,  सागरिका एंपोरियम वगैरह.  यात्री हैवलॉक में राधानगर बीच कलापत्थर बीच और बारातंग आईलैंड की भी सैर करेंगे.


जहां तक इस पैकेज के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं की बात है तो इसके अंतर्गत डीलक्स होटल या रिजॉर्ट में यात्रियों को ठहराया जाएगा और उन्हें दिन की दो मील दी जाएंगी, ब्रेकफास्ट और डिनर.


इतना खर्च आएगा -


अब बात करते हैं इस पैकेज पर आने वाले खर्चे की तो चार्जेस कुछ इस प्रकार हैं. अगर आप अकेले सफर कर रहे हैं तो इस टुअर के लिए प्रति व्यक्ति खर्च 59070 रुपए आएगा. दो लोग हैं और रूम शेयर कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति खर्च 52000 रुपए हो जाएगा. जबकि तीन लोग होने पर यह खर्च घटकर 51150 रुपए पर हेड हो जाएगा.


इस टुअर के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – www.irctctourism.com


यह भी पढ़ें:


Char Dham Yatra: मौसम खुलते ही फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा, भारी बारिश से अब तक 52 लोगों की मौत 


महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ली सेल्फी, पुलिस विभाग ने दी ये प्रतिक्रिया