UP Assembly Election 2022: रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के सीतापुर जेल से ज़मानत पर रिहा होकर बाहर आने के बाद अब सपा सांसद आजम खान के जेल से बाहर आने की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, आजम खान भी जल्द ही जमानत पर सीतापुर जेल से रिहा हो सकते हैं. वहीं आज अखिलेश यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब्दुल्लाह आजम भी मौजूद रहे.


माना यह भी जा रहा है कि आजम खान खुद भी रामपुर शहर विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ सकते हैं. हालाकि चुनाव लड़ने के सवाल पर अब्दुल्लाह आज़म का कहना है कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह उसे मानेंगे. अगर पार्टी चुनाव लड़ने को कहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे. 15 जनवरी को सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद अगले ही दिन अब्दुल्लाह आज़म लखनऊ चले गये हैं और अभी वह लखनऊ में हैं. बताया जा रहा है कि सपा सांसद आज़म खान पर जो 100 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं उनमें से अधिकतर मुकदमों में आज़म खान को भी सम्बंधित अदालतों से ज़मानतें मिल चुकी हैं. सिर्फ अब एक मुक़दमे में उन्हें ज़मानत मिलना बाकी है. अगर अदालत से आज़म खान को ज़मानत मिल जाती है तो वह भी जल्द जेल से बाहर आ जायेंगे. सूत्रों की माने तो जेल में बंद आज़म खान ख़ुद भी रामपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. लेकिन आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म को चुनाव लड़ाना है या नहीं यह सपा प्रमुख अखिलेश यादव ही तय करेंगे. 


 जमानत पर जेल से बाहर आ सकते हैं आजम खान


आजम खान के करीबी लोगों का कहना है की जल्द ही आज़म खान भी ज़मानत पर रिहा होंगे और उसके बाद अब्दुल्ला आजम और आज़म खान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और इसकी तैय्यारियां हो रही हैं . फ़िलहाल अब्दुल्लाह आज़म लखनऊ में हैं और अपने पिता को ज़मानत पर रिहा कराने के लिए कोशिश में जुटे हुए हैं. इस दौरान वह अपने वकीलों और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर आगे की रणनीति बना रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी यह पार्टी, ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े


UP Election 2022: बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लड़ेंगी इलाहाबाद वेस्ट सीट से चुनाव, AIMIM ने दिया टिकट