Padma Awards 2023: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) सहित छह लोगों को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) के लिए चुना गया है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई थी. अब सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की इसपर प्रतिक्रिया आई है. 

एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में सीएम योगी ने सपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उसी पार्टी के संस्थापक को आपकी सरकार ने पद्म विभूषण पुरस्कार भी दिया है. तब उन्होंने कहा, "ये पार्टी का बड़प्पन है कि अगर जनसेवा के लिए कोई व्यक्ति समर्पित होकर पूरा जीवन कार्य किया है तो उसको सम्मान दे रहे हैं. इसके लिए सपा को कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए."

Ramcharitmanas Row: सपा में बढ़ी कलह, अपने ही 'जाल' में फंस गए अखिलेश यादव, पार्टी और गठबंधन दोनों में विरोध

सपा को आभार व्यक्त करना चाहिए- सीएम योगीमुख्यमंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के प्रति वे आभार व्यक्त करें." हालांकि इससे पहले बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया था. तब उन्होंने कहा था, "भारत सरकार द्वारा देश के पूर्व रक्षामंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव, पूजनीय पिता जी को पद्म भूषण पुरस्करा से विभूषित किए जाने पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करती हूं."

लेकिन दूसरी ओर सांसद डिंपल यादव ने कहा था, "जिस तरह नेताजी का कद था, उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न दिया जाए." जबकि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भी नेताजी के लिए भारत रत्न की मांग रखी है. इसके बाद उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठी थी.