उत्तर प्रदेश के संभल जिले में साल 2024 के नवंबर में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आज (बुधवार, 21 जनवरी) शारिक साठा का घर कुर्क किया जा रहा है. संभल के दीपा सराय में शारिक साठा का घर है. कोर्ट ने उसके घर की कुर्की का स्थाई वारंट जारी किया है. 

Continues below advertisement

शारिक के खिलाफ कुल 69 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट और संभल हिंसा से जुड़े मामले शामिल हैं. शारिक साठा विदेश में बैठा है.

संभल हिंसा में कई लोगों की हुई थी मौत

Continues below advertisement

दरअसल, संभल में 24 नवंबर 2024 को तब भारी हिंसा भड़की जब स्थानीय अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के आस-पास सर्वे किया जा रहा था, जिससे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हुआ और पत्थरबाजी, आगजनी और गोलीबारी जैसी हालात बने. इस हिंसा में कई लोगों की मौत हुई थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे. 

हिंसा के दौरान अधिकारी इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहे, लेकिन हालात काबू से बाहर हो गए.

शारिक साठा पर करीब 70 केस दर्ज

जांच के दौरान पुलिस और एसआईटी ने पाया कि इस हिंसा के पीछे एक संगठित साजिश थी, जिसमें शारिक साठा का नाम मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर सामने आया. शारिक साठा, जो दुबई से सक्रिय है और वह पिछले कई सालों से अपराध की दुनिया से जुड़ा रहा है, जिस पर 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

शारिक साठा के खिलाफ LOC जारी

पुलिस का दावा है कि उसने हिंसा में हथियारों की आपूर्ति और भीड़ को भड़काने में भूमिका निभाई थी और अपने स्थानीय सहयोगियों के जरिए घटनाओं को निर्देशित किया. शारिक साठा के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया, उसको प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया और अब इंटरपोल रैड कॉर्नर नोटिस का भी प्रयास कर रही है, ताकि वह विदेश से पकड़ाया जा सके. 

शारिक साठा के खिलाफ कई नई FIR

साठा के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई नई एफआईआर दर्ज की गई हैं और अदालत ने उसके घर की कुर्की का स्थाई वारंट भी जारी कर दिया है. साथ ही पुलिस ने उसकी और उसके गैंग की संपत्ति जब्त करने जैसे कदम भी उठाए हैं. इलाके में मुनादी कर के शारिक साठा के घर की आज कुर्की की जा रही है.