Popular CM in India: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारी में हर दल जुटा हुआ है. लेकिन अभी वर्तमान में देश के कुछ मुख्मंत्रियों के कामकाज की चर्चा काफी होती है. दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) के कामकाज की अकसर चर्चा होती है. लेकिन एक बड़ा सवाल हमेशा बना रहता है कि देश में जनता सबसे ज्यादा किसे पसंद करती है. 


दरअसल, सर्वे में जनता ने मुख्यमंत्रियों के कामकाज और अपनी पसंद को लेकर एक चौंकाने वाला जवाब दिया है. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कामकाज और लोगों के पसंद को जानने के लिए ये सर्वे किया गया था. इस सर्वे में वहां की जनता से मुख्यमंत्री के कामकाज को लेकर उनकी बेस्ट पसंद पर सवाल किया गया. जिसके बाद लोगों ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताई है. जनता के जवाब से समाने आए रिजल्ट में देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. 


Lok Sabha Election: यूपी में बीजेपी को झटका! सर्वे में बड़ा खुलासा, अभी हुए लोकसभा चुनाव तो टारगेट से दूर दिख रही पार्टी


क्या कहते हैं आंकड़े?
लेकिन अपने राज्य में लोकप्रियता की बात करें तो ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नंबर वन हैं. अपने राज्य में नवीन पटनायक सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि देश के 30 मुख्यमंत्रियों में सबसे ज्यादा लोकप्रियता की बात करें तो, इसमें योगी आदित्यनाथ सबसे आगे हैं. सीएम योगी सर्वे में जनता की सबसे अच्छी पसंद बने हैं. इस सर्वे में सबसे ज्यादा 39.1 फीसदी लोगों ने सीएम योगी के नाम पर मुहर लगाई है. लोगों का मानना है कि वो सबसे अच्छा काम कर रहे हैं.


इंडिया टुडे और सी-वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में ये आंकड़ा सामने आया है. जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता केवल 16 फीसदी है. इनके बाद नंबर आता है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का. सर्वे के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्हें लोगों ने तीसरा सबसे बेहतर विकल्प माना है. उन्हें देश के 7.9 फीसदी लोगों ने सबसे अच्छा मुख्यमंत्री माना है.