UP Ration Card: अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आपके पास भी राशन कार्ड है तो यह खबर आपके काम की है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए सरकार ने मुफ्त मिलने वाले राशन की अंतिम तारीख को और आगे बढ़ा दिया है. बता दें कि प्रदेश में लोगों को अभी 2 जगह से मुफ्त में राशन मिल रहा है. ऐसे में अगर आपने राशन कार्ड होने के बावजूद इसका लाभ नहीं उठाया है तो चलिए हम आपको बताते है को हर महीने आपको फ्री में क्या क्या मिल सकता है और सरकार फिलहाल जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उनके किन सुविधाओं का लाभ दे रही है.

2 योजनाओं का मिल रहा है लाभउत्तर प्रदेश में फिलहाल लोगों को एनएफएसए यानी नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट और प्रधामंत्री गरीब कल्याण योजना दोनों के तहत फ्री में राशन का लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री में राशन बांटने की शुरुआत कोरोना काल के वक्त 2020 से हुई थी, जिसके बाद 5 महीने फ्री में राशन बांटा गया था फिर एक बार देश में जब कोरोना की लहर शुरू हो गई तो सरकार ने लोगों को फ्री में राशन देने की शुरुआत कर दी. वहीं प्रदेश के राशन कार्ड होल्डर्स को एनएफएसए के तहत भी दिसंबर से फ्री में राशन दिया जा रहा है. हालांकि इससे पहले कुछ पैसे जरूर लिए जाते थे, लेकिन दिसंबर 2021 से एक बार फिर फ्री राशन बांटने की शुरुआत कर दी गई.

प्रदेश में फ्री में क्या दिया जा रहा हैप्रदेश में फिलहाल एनएफएसए यानी नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत हर यूनिट को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिए जाता है, यह फ्री दिया जाता है. इसमें दिसंबर 2021 से एक किलो नमक, एक लीटर रिफाइंड ऑयल और एक किलो चना यह सब फ्री दिया जा रहा है. इसके साथ कोरोना काल के बाद प्रधानमंत्री ने भी राशन कार्ड होल्डर्स को फ्री में राशन देने की योजना शुरू की थी जिसमें लोगों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल यानी 5 किलो अनाज एक व्यक्ति को दिया जाता है. अगर एनएफएसए की बात करें तो साल 2021 में जून जुलाई और अगस्त के महीने में इसके तहत मुफ्त अनाज दिया जा रहा था, उसके बाद फिर चावल की कीमत 3 रुपए किलो और गेहूं की कीमत 2 रुपए किलो कर दी गई थी. इसके बाद दिसंबर से एक बार फिर अनाज फ्री में दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- प्रत्याशी के अच्छे-बुरे काम मत देखो, Modi-Yogi के नाम पर दो वोट

UP Election 2022: अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों ने झोंकी पूरी ताकत, जानिए पीएम मोदी और अखिलेश यादव का रोड शो कहां होगा