बॉलीवुड (Bollywood) के सुल्तान सलमान खान करोड़ो दिलों पर राज करते हैं। हर किसी को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है। लेकिन उनकी निजी जिन्दगी भी किसी फिल्म से कम नहीं है जिसमे इमोशन है, ट्रेजिडी है, रोमांस है यानि की उनकी लाइफ भी सुपरहिट फिल्म की तरह ही है। खैर जब भी दबंग खान फिल्मों में नजर आते हैं तो अपने फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं लेकिन खान परिवार के लिए एक वक्त ऐसा भी था जब पूरा परिवार सलमान को लेकर बहुत चिंता में था। ये वक्त था जब कोर्ट ने सलमान को जेल की सजा सुनाई थी। फिल्मों में पुलिस का किरदार निभाने वाले सलमान खान जोधपुर जेल में 18 दिन रहे थे।

ये तो हम जानते ही हैं कि सलमान खान को एक्सीडेंट के केस में 18 दिन की जेल की सजा हुई थी। इस बारे में बात करते हुए दबंग सलमान खान के पिता सलीम खान ने पिछले साल दिए अपने एक इंटरव्यू में इस दर्द को बयां किया था। उन्होंने बताया कि कैसे पूरे खान परिवार ने उस सिचुएशन को हैंडल किया था। सलीम ने इंटरव्यू में बताया कि- "जब मैं घर में पानी पीता था तब भी मुझे बहुत बुरा लगता था क्योंकि उस वक्त मैं घर पर था और सलमान जेल में"। सलीम ने खुलासा किया कि जब सलमान जेल में था जब उसे उसके नाम से नहीं बल्कि कैदी नंबर 343 कहकर बुलाया जाता था। एक बार जब हम जेल में सलमान से मिलने जेल गए तब वहां के लोग कैदियों के बारे में बात कर रहे थे। तब वहां किसीने मुझसे कहा कि हुकुम आप बैठो और फिर वह कहते हैं 343 को ले आओ। जब मैंने देखा तो 343 सलमान था।

सलीम खान ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि- बेल होने से पहले सलमान 18 दिनों तक जेल में रहा था। लॉ में ये प्रावधान नहीं है कि अगर किसी के बच्चे को सजा होती है तो उस बच्चे के मां-बाप को क्या और कितनी तकलीफ होती होगी। उस वक्त हम लोग अपने घर पर पानी पीते हुए भी  खुद को दोषी जैसा महसूस करते थे।हमे रात को एसी चलाते वक्त बहुत बुरा लगता था। क्योंकि हम सिर्फ यही सोचते रहते थे कि सलमान वहां जेल में किस हालत में सो रहा होगा।सलमान ने बताया था कि जेल ऐसी जगह है जहां एक दरी बिछा देते हैं, बाल्टी रख देते हैं और पंखा नहीं होता।  सलीम खान ने ये भी बताया कि- सलमान को हमेशा इस बात का बुरा लगता है कि उसने अपने माता-पिता को हर्ट किया, जब सलीम खान इस बारे में बात कर रहे थे उस वक्त उनकी आंखे नम हो चुकी थीं।