Weather Update UP: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. यहां मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. बारिश के बाद प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आएगी. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान है. लोगों को ठंड से राहत शुक्रवार से मिल सकती है. क्योंकि शुक्रवार से प्रदेश में धूप निकल सकती है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊलखनऊ में आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में धुंध और कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 92 दर्ज किया गया है.
वाराणसीवाराणसी में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 101 है.
प्रयागराजप्रयागराज में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 105 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुरकानपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे कंडीशन रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 124 है.
गोरखपुरगोरखपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा और कोल्ड डे कंडीशन रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: इस जिले में मतदान केंद्रों पर की जा रही खास तैयारी, बनाए गए हैं सेल्फी प्वाइन्ट्स