UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया था. लेकिन अब इसमें बदलाव देखने को मिल रहा है. जल्द ही प्रदेश में फिर से गर्मी का असर शुरू होने जा रहा है, गुरुवार को भी प्रदेश में दिन चढ़ने के साथ ज्यादातर जगहों पर खिली-खिली धूप निकली, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. हालांकि प्रदेश में आज भी कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश आज 9 मई को पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभागों में बारिश की संभावना है. आज भी प्रदेश के 42 जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंके चलने की चेतावनी दी गई है. 10 को भी दोनों संभागों में बारिश की बौछारें पड़ सकती है. 

11 मई को पश्चिमी यूपी में बारिश और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा. इसके बाद बारिश की कोई संभावना नहीं है. 12 मई से पूरे प्रदेश में शुष्क मौसम का दौर शुरू हो जाएगा और सूरज अपनी गर्मी का असर दिखाना शुरू कर देगा. अगले 6-7 दिनों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. रात में गर्मी बढ़ जाएगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी 2-4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. 

इन जिलों में बारिश का संभावनायूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, जौनपुर, गाज़ीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में कई जगहों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. 

पिछले 24 घंटों में बांदा, प्रयागराज, कानपुर नगर, उरई और लखनऊ सबसे ज्यादा गर्म जिले महसूस किए गए, यहां अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस तक रहा. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक जा सकता है.

'यही होता आया है…यही होता रहेगा..', पाकिस्तानी हमलों के बीच नेहा सिंह राठौर ने फिर कही ये बात