UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को भी बारिश हुई है. प्रदेश में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. राज्य में 17 मार्च से कई जिलों में हर दिन बारिश हो रही है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को राज्य के पूर्वांचल (Purvanchal) में मौसम साफ रहेगा. लेकिन दूसरी ओर पश्चिमी यूपी (West UP) में बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है. हालांकि विभाग के ओर से इसको लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. जबकि राज्य के पूर्वी हिस्से में मौसम पूरे दिन साफ रहने की संभावना है. हालांकि 24 और 25 मार्च को राज्य के कुछ जिलों में फिर से हल्की बारिश होने की संभावना है. 24 मार्च को कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

UP Politics: अखिलेश यादव के मदद वाले दावे पर योगी सरकार के मंत्री का जवाब, बताया सपा प्रमुख ने क्यों दिया ये बयान

इन जिलों के मौसम का हालजबकि दिल्ली से लगे नोएडा में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. जबकि यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. गाजियाबाद में भी मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने की संभावना है. यहां भी न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि राजधानी लखनऊ में दिन के वक्त हल्के बादल आसमान में दिखाई देंगे.

जबकि वाराणसी में भी मौसम साफ रहने की वजह से दिन में तेज धूप निकलेगी. गुरुवार को जिले में तेज धूप की वजह से गर्मी का भी असर देखने को मिल सकता है. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की संभावना है. इसके अलावा आगरा में दिन के वक्त आसमान में हल्के बादल रहेंगे. हालांकि यहां बारिश की संभावना नहीं है. जिले में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जाने की संभावना है.