देहरादून: उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है और बारिश ने कहर बरपाया रखा है. पहाड़ों से लेकर मैदान तक जनजीवन बारिश के कारण अस्त-व्यस्त है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ लगातार भारी से भारी बारिश के अलर्ट लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं. एक बार फिर उत्तराखंड में 7 से 9 अगस्त तक मौसम विभाग ने ज्यादातर इलाकों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.


उत्तराखंड में बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के बाद कई गांवों में तबाही का मंजर है. कई इलाकों में सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. खासतौर पर कुमांऊ क्षेत्र में अभी मानसून अधिक सक्रिय दिखाई दे रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए अभी प्रदेशवासियों की परेशानिया कम होती हई नजर नहीं आ रही हैं.


मौसम विभाग ने एक तरफ जहां 5 और 6 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश की आशंका जताई है तो वहीं 7 से 9 अगस्त तक पूरे कुमाऊं मंडल और गढ़वाल के देहरादून, हरिद्धार, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जारी हुए ताजा अलर्ट के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है.



मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो 5 और 6 अगस्त को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी. लेकिन इसके बाद 9 अगस्त तक भारी से भारी बारिश प्रदेश के कुछ जिलों में होगी. विक्रम सिंह ने बताया की भारी से भारी बारिश के आसार खासतौर पर कुमाऊं क्षेत्र में बन रहे हैं, इसके साथ ही गढ़वाल क्षेत्र के मैदानी इलाके और उससे लगे हुए इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें:



राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 101 साल के रंजीत सिंह को मिला भूमि पूजन का निमंत्रण, चंपत राय ने किया फोन


विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम का कुल और उनकी वंश परंपरा, जानिए