फिर मौसम ने बदली करवट, नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि
nancyb | 30 Apr 2020 06:29 PM (IST)
फिर मौसम ने बदली करवट, नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। बारिश ने तापमान में गिरवाट दर्ज हुई है।
नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। कई इलाकों में ओले भी गिरे गए। बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद होने की आशंका बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पहले ही ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी। वहीं, चारधाम में भी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। उधर, उत्तराखंड में भी दिनभर बादल छाए रहे हैं। कुछ पर्वतीय इलाकों में शाम से ही हल्की-फुल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विज्ञान ने पहले से ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। वहीं, कई मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते ही कई इलाकों में तेज हवा के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी सही भी साबित हुई है। यह भी पढ़ें:Etawah:आइसोलेशन वार्ड की खिड़की तोड़कर फरार कोरोना संदिग्ध बंदी, मचा हड़कंप