Udham Singh Nagar Weather: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई स्थानों पर सुबह से ही बादल लगे हुए थे. कई स्थानों पर सुबह बादल गर्जन के बरसात और ओलावृष्टि देखने को मिली थी, तो कई स्थानों पर शाम होते होते बादल गर्जन के साथ ही हल्की बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है. तो दूसरी तरफ बरसात होने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था.

उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 23 और 24 मई को उधम सिंह नगर जिले में तेज हवाओं, बिजली गर्जन को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि नैनीताल जनपद में 23 और 24 मई को कही कही पर भारी बरसात का अनुमान जताया जा रहा है, इसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश में मौसम को लेकर वैज्ञानिक ने क्या बोला? पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि, 'पूर्वी हवाओं के चलते मौसम में गर्मी से राहत मिलेगी और उधम सिंह नगर में कुछ दिनों तक हल्की बरसात के कारण तापमान में गिरावट रहेगी. इसके साथ ही पहाड़ों पर मध्यम वर्षा के साथ बिजली गर्जन, आंधी तूफान आने का अनुमान है. फिलहाल मौसम को लेकर ज्यादा बड़े अपडेट्स सामने नहीं आए हैं. 

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के साथ आंधी तुफान भी चलने की संभावना है. बदलते हुए मौसम के कारण भीषण गर्मी से लोगों को कुछ दिन राहत मिल सकती है. वहीं मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो यहां तापमान सामान्य रहेगा. हल्की बारिश के साथ तेज आंधी तुफान भी चलेगी. मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले कुछ हफ्तों में तापमान में गिरावट दर्ज होने की बात कही है.

(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- Noida Weather News: मौसम ने ली करवट, तेज आंधी और बारिश ने ली स्कूल टीचर की जान, जानें मौसम का हाल