लखनऊः उत्तर प्रदेश में लंबे समय से पड़ रही गर्मी के बाद मानसून के आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं कई जगहों पर बारिश की अधिकता और पानी निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसा ही नजारा फिरोजाबाद में देखने को मिला है.

लगातार 3 घंटे हुई बारिश

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुई बारिश से लोगों को भले ही राहत मिली हो वहीं 3 घंटे तक हुई लगातार बारिश ने शहर का मिजाज बदल कर रख दिया. 3 घंटे तक हुई बारिश ने  फिरोजाबाद के कई जगह चारों तरफ जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिले में सरकारी ट्रामा सेंटर के बाहर बारिश के कारण इतना जलभराव हो गया कि लोगों का निकलना मुश्किल हो गया.

पुलिस चौकी में भरा पानी

वहीं आगरा गेट पुलिस चौकी की बात की जाए जो यहां पुलिस चौकी में इतना पानी भर चुका है की चौकी के सिपाहियों को भी पानी से होकर चौकी के अंदर जाना पड़ रहा है. पुलिस चौकी के सिपाही का कहना है कि हर साल बारिश होने पर उन्हें जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है. फ़िरोज़ाबाद में ऐसी कई जगहें हैं जहां तेज बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. 

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, तटीय आंद्र प्रदेश तथा तटीय आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बररसात की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 22 जुलाई की तरह 23 जुलाई को भी कोंकण और गोवा में कई  जगहों पर अति से अत्याधिक बरसात हो सकती है.

इसे भी पढ़ेंःबीजेपी की महिला विधायक ने परशुराम मंदिर बनवाने का किया एलान, दान की 5 करोड़ की जमीन

पेगासस स्पाइवेयर: ममता बनर्जी का आरोप कहा- प्रशांत किशोर के साथ हमारी मुलाकातों की जासूसी कर रही थी सरकार