Ganga Water Level rises in Varanasi: महादेव की नगरी काशी में गंगा नदी अपने उफान पर है. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा का पानी घाट की सीढ़ियों को अपने आगोश में ले चुका है. घाट किनारे बने मंदिर जलमग्न हैं. बढ़ता जलस्तर अब लोगों को डरा रहा है. 


उफनती गंगा नदी अब लोगों के भय का कारण बन रही है. पुरोहित अपनी चौकी और छतरी को नीचे से हटाकर ऊपर ले जा रहे हैं. पुरोहितों के चौरासी घाटों पर लगभग 15 हजार परिवार रहते हैं और अब इन्हें ये चिंता सताने लगी है कि आगे क्या होगा. दशाश्मवेध घाट, मणिकर्णिका घाट और अस्सी घाट पर बने मंदिरों में तो पानी अंदर घुस चुका है.






20 हजार नाविकों की रोजी-रोटी पर संकट
बता दें कि घाट किनारे जल बढ़ाव से नौका स्थिर होने लगी है. कोरोना की दूसरी लहर में परेशानी झेल चुके नाविक भी जल के बढ़ाव से भयभीत हैं. लगभग बीस हजार नाविक परिवार पर रोजी का संकट गहराने की आशंका है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की तैनाती भी कर दी गई है. साथ ही बाढ़ राहत चौकियों को भी सतर्क कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: मदन कौशिक के भ्रष्टाचार के आरोप पर गणेश गोदियाल का पलटवार, कहा- सारे भ्रष्टाचारी बीजेपी में चले गए


मेडिकल कॉलेज में OBC कोटा के फैसले पर बैकफुट पर आई मायावती बोलीं- सरकार का चुनावी फैसला