Ghazipur News: गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर अब सामान्य से ऊपर पहुच गया है लेकिन फिलहाल गंगा खतरे के निशान के नीचे बह रहीं हैं. आज गंगा 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहीं हैं. केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार गाजीपुर में गंगा का सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर है और खतरा बिंदु 63.105 मीटर पर है. वहीं गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते बचाव दल सक्रिय नजर आ रहा है. लोगों को नदियों के पास न जाने की सलाह दी जा रही है. बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए आसपास के इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

आज गंगा नदी का जलस्तर 62.020 मीटर है जो कि सामान्य बिंदु से अधिक और खतरे बिंदु से कम है लेकिन गंगा 3 सेंटी मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है और बढ़ाव की रफ्तार में बढ़ोत्तरी हुई तो बाढ़ की स्थिति बन सकती है. केन्द्रीय जल आयोग के कर्मचारी मेराजुद्दीन ने बताया कि आज गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रतिघन्टे की रफ्तार से बढ़ रहा है जो कि कल के मुकाबले काफी कम है. कल गंगा 8 सेंटीमीटर प्रतिघन्टे की रफ्तार से बढ़ रहीं थीं. कल शाम को बढ़ाव 6 सेंटीमीटर प्रतिघन्टे था लेकिन आज कम हो गया है. इस समय गंगा का जलस्तर 62 मीटर के करीब है.

1978 में रहा था उच्चतम जलस्तरउन्होंने बताया कि यहां खतरे का निशान 63.105 मीटर पर है और इससे करीब 1 मीटर नीचे गंगा बह रहीं हैं. आगे उन्होंने बताया कि गाजीपुर अबतक का सबसे उच्चतम जलस्तर 1978 में रहा है जब गंगा का जलस्तर 65.200 मीटर  तक पहुच गया था. मेराजुद्दीन ने महत्वपूर्ण बात बतायी की प्रयागराज और वाराणसी में गंगा का पानी स्थिर हो गया है और वाराणसी में गंगा का जलस्तर 1 सेंटीमीटर प्रतिघन्टे की रफ्तार से बढ़ रहा है. गाजीपुर में भी कल तक गंगा का जलस्तर स्थिर होने की संभावना है.

(गाजीपुर से आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बरेली में खौफ के साये में महिलाएं, एक ही तरीके से हुई 9 की हत्या, पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग