UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मड़ावरा थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आए व्यक्ति की खड़े-खड़े अचानक मौत हो गई. यह घटना इतनी अचानक हुई कि वहां मौजूद लोग घबरा गए.

 हार्ट अटैक आने की वजह से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, मृतक अपनी मोटरसाइकिल लेकर पेट्रोल भराने पंप पर पहुंचा था. जैसे ही उसने पेट्रोल डलवाया और बाइक से उतरने की कोशिश की, उसे चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़ा. देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि व्यक्ति को हार्ट अटैक आया था. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बचाने की कोशिश की और सीपीआर भी दिया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. चंद मिनटों में उसकी सांसें थम गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना

इस हादसे की खबर जैसे ही परिवार तक पहुंची, वहां कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अचानक हुई इस घटना से सभी सदमे में हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना इस बात का संकेत है कि दिल से जुड़ी बीमारियां कितनी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं. 

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव के कारण हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कई बार शरीर हल्के-फुल्के संकेत पहले ही देता है, लेकिन लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. थकान, सीने में दर्द, चक्कर आना और पसीना आना हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.